दोस्तों, अगर आप अपने घर में Royale paint करने की सोच रहे हैं और यदि आपको यह जानना है कि आपके घर में Royale paint करने में क्या खर्चा आएगा, तो आप इस पोस्ट को बिना स्किप करें पढ़ सकते हैं। यहां मैं आपको Royale paint के बारे में कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो आपको शायद पहले नहीं पता हो।
तो दोस्तों, मैं बिना आपके घर को देखे आपके घर का टोटल aria तो नहीं बता सकता, लेकिन मैं आपको यह जरूर बता सकता हूं कि एक नॉर्मल कमरे का आकार लगभग 400 से 500 square फीट के आसपास होता है। और आज मार्केट में Royale paint की कॉस्ट मटेरियल के साथ 35 रुपये प्रति वर्ग फीट के आसपास चल रही है। इसका मतलब अगर आप एक सिंगल रूम में Royale paint करते हैं, तो आपके एक सिंगल रूम में Royale paint करने में जो खर्चा आएगा, वह लगभग 15,000 से 16,000 रुपये तक हो सकता है। और इसमें आपको 2 कोट पट्टी+प्राइमर+3 कोट Royale paint के करके कोई भी पेंटर दे देगा।
लेकिन अगर कोई पेंटर इससे कम में करता है तो वह एक कोट पट्टी का या फिर एक कोट Royale paint का कम कर सकता है। लेकिन अगर आप Royale paint की अच्छी फिनिशिंग चाहते हैं तो आपको Royale paint के कम से कम 3 कोट ही करवाने चाहिए, भले ही आपकी walls 2 कोट में ही क्यों ना फ़ाइनल नज़र आ रही हों।तो बस, आज के लिए इतना ही। यदि आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को लाइक करें और साथ ही हमारे YouTube चैनल पर जाकर ऐसी ही और ज्ञानवर्धक वीडियो को देख सकते हैं। धन्यवाद!