Friends आज हम बात करेंगे की अगर आप खुदसे ही अपने घर में पेंट करना चाहे तो क्या बिना पेंटर की मदद के आप खुद अपने ही हाथों से अपने ही घर में एक अच्छी क्वालिटी का पेंट कर सकते हो या नहीं
तो फ्रेंड्स यह कहना थोड़ा मुश्किल है की आप खुदसे ही अपने घर में कोई अच्छी क्वालिटी का पेंट कर सकते हो, क्योंकि ऐसा हो ही नहीं सकता की कोई नॉर्मल बंदा बिना ट्रेनिंग के ही एक प्रोफेशनल पेंटर की तरह ही पेंट कर ले हां अगर कोई नॉर्मल इंसान पेंट ना करके कुछ इस तरह के डिजाइन करना चाहे तो जरूर कर सकता है क्योंकि इस तरह के डिजाइन में आपको अपनी walls पर किसी भी तरह की पुट्टी या फिर रेगमाल वगैरा करने की कोई जरूर नहीं होती है इसीलिए आज हम आपको इस वीडियो में खुदसे ही geumatric डिजाइन करने का फूल प्रोसेस बताएंगे
लेकिन आपको इस blog को ध्यान से देखना और पढ़ना होगा क्योंकि अगर आप इस blog को ध्यान से नहीं पढ़ोगे और देखोगे तो शायद आप एक प्रोफेशनल पेंटर की तरह डिजाइन ना कर पाओ, वैसे तो मैं इस blog में सबसे आसन तरीका ही बताऊंगा जिससे आप एक प्रोफेशनल पेंटर की तरह ही डिजाइन कर पाओ लेकिन मेरे बताने के साथ-साथ आपको थोड़ी अपनी समझ भी लगानी होगी क्योंकि मैं जो यहां बताऊंगा से वैसा ही आप अपनी वाल्स पर कर नहीं पाओगे इसीलिए आपको खुद से ही थोड़ा अच्छे से अच्छा पेंट करने की कोशिश करनी होगी, तो फ्रेंड्स सबसे पहले तो मैं आपको मटेरियल के बारे में बता देता हूं की आपको ऐसे डिजाइन करने के लिए क्या-क्या मटेरियल चाहिए
तो फ्रेंड्स मटेरियल में आपको कम से कम दो मास्किंग टेप लेनी होगी और एक तीन इंची का ब्रश और एक जीरो नंबर का रोलर और एक ट्रे हां अगर आप ट्रे नहीं ले सकते हो तो कोई ऐसी चीज ले ले जिसमें आपका रोलर अच्छे से चल सके और साथ ही जो भी पेंट के कलर्स आप करना चाहे वह ले सकते हो यह सब समाज आपको पेंट की शॉप पर मिल जाएगा
सारा समाज लेने के बाद आपको जिस वॉल पर डिजाइन करना है उस वॉल पर सबसे पहले तो आपको किसी भी तरह से मास्किंग टेप लगानी होगी आपको जो भी डिजाइन पसंद हो आप वैसे ही टेप लगा सकते हो और अगर आपके खुद के मन में कोई और डिजाइन का पैटर्न है तो आप उस डिजाइन के हिसाब से भी टेप लगा सकते हो, फ्रेंड्स एक बात बता दूं की मास्किंग टेप में तीन तरह के साइज आते हैं हमने यहां 1 इंची की टेप का use किया है आपको जिस भी साइज की टेप पसंद हो आप वो टेप ले सकते हो फ्रेंड्स एक बात और अगर आपको किसी कलर्स के सिर्फ एक दो पीस ही करने हैं तो तब आपको पूरा एक लीटर पेंट लेने की कोई जरूर नहीं है अगर आप चाहे तो 200 ग्राम में भी रॉयल पेंट मिल जाता है वो आप खुद डिसाइड कर सकते हो की आपको कौनसा कलर कितना चाहिए हमने इस design में तीन कलर्स के पेंट्स लिए हैं आप अपने डिजाइन में जितने भी कलर देना चाहे तो उसी हिसाब से पेंट ले सकते हो और फिर trey में पेंट डालकर थोड़ा पानी मिक्स कर ले ध्यान रहे फ्रेंड्स की 1 लीटर पेंट में करीब 400 से 500 ग्राम पानी ही मिक्स करना है और अगर पेंट का कलर डार्क है तो तब आपको 200 ग्राम से ज्यादा पानी नहीं डालना है और फिर आपको अपनी वाल्स पर हल्के हाथ से पेंट करना है सबसे पहले तो आपको ब्रश से सीलिंग और walls की सीधी धार बना लेनी है और फिर आप अपने रोलर को डायरेक्ट पेंट में dip करके लगा सकते हो फ्रेंड्स वैसे तो आपको इस रोलर से पेंट लगाने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगी क्योंकि यह जीरो नंबर का रोलर है लेकिन अगर आपको फिर भी लगता है की फिनिशिंग ठीक नहीं आ रही है तो तब आप इस रोलर को तीन-चार बार अपनी वाल्स पर थोड़ा हल्के हाथ से दबाकर लगाओगे तो पेंट में खुद ही फिनिशिंग aa जाएगी, और ऐसे ही आप पेंट के दो से तीन कोट कर सकते हो
और फिर हल्के हाथ से ही टेप को भी हटा सकते हो फ्रेंड्स अगर टेप हटाने के बाद थोड़ा बहुत पेंट टेप के नीचे चला जाता है तो आप अपनी वाल्स का जो भी टचिंग का पेंट है इस पेंट से जहां-जहां टचिंग की जरूर है आप हर जगह देख कर टचिंग कर सकते हो और फिर आपकी वाल्स पुरी तरह से फाइनल हो जाएगी फाइनल लुक कुछ इस तरह का होगा आप देख ही सकते हो
अगर आप इन सब wall designs को करने की प्रक्रिया को और विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हमने इन सब design को करने का complete process video में बता रखा है आप हमारे YouTube channel पर जाकर इन सब design की videos देख सकते हो।
आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा और आपके घर को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखने में सहायक होगा
धन्यवाद! यदि आपके पास और कोई प्रश्न हो या आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो कृपया पूछें। हम आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे और आपको इन wall design को बनने में सहायता प्रदान करेंगे।
धन्यवाद और शुभकामनाएं!