फ्रेंड्स कहीं आपका पेंटर आपके घर में पेंट करने से पहले चाक मिट्टी की पुट्टी का use तो नहीं कर रहा है, अगर हां |
तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं की chalk मिट्टी की पुट्टी का use करने से पेंट की ज्यादातर कंपनियां पेंट की वारंटी तक खत्म कर देती है यह बोलकर की आपके पेंटर ने chak मिट्टी का use किया था इसीलिए अगर आप कोई महंगा पेंट करा रहे हो और आपको पेंट की परफॉर्मेंस अच्छी चाहिए तो तब आपको सिर्फ और सिर्फ acrylic पुट्टी ही करनी चाहिए
फिर चाहे आप रीपेंटिंग करा रहे हो या पॉप के ऊपर फ्रेश पेंटिंग आपको किसी भी हाल में चाक मिट्टी का use नहीं करना है फिर भले ही कोई पेंटर कितना ही एक्सपर्ट क्यों ना हो, अगर आपको फिर भी मेरी बातों पर कोई डाउट है तो आप एशिया पेंट्स के कस्टमर केयर पर call करके पूछ सकते हो की क्या चाक मिट्टी की पुट्टी का उसे करने से पेंट की वारंटी खत्म हो जाति है या नहीं कंपनी का तो सिंपल फंडा है की सिर्फ़ acrylic putty का ही use करना चाहिए,और यहां कंपनी भी ठीक ही है क्योंकि अगर कोई चाक मिट्टी की पुट्टी करता है तो आपको तो पता ही होगा की चाक मिट्टी की पुट्टी एक तरह की मिट्टी ही होती है बस हम उस मिट्टी को पक्की करने के लिए उसमें एनिमल पेंट मिक्स कर देते हैं
लेकिन जो बंदे अच्छी क्वालिटी का काम करना जानते हैं वो ये भी जानते हैं की चाक मिट्टी के अंदर जो पेंट मिक्स होता है वो कुछ ही सालों में अपनी ताकत को देता है अगर आप फिर भी चाक मिट्टी की पुट्टी करा लेते हो तो जब आप 5-6 साल बाद repainting कराओगे तो तब आपकी बेस पुरी तरह से फूल शक्ति है आपने देखा ही होगा की पहले के पुराने घरों में जब पेंटर री पेंटिंग करते थे तो coat डालते वक्त पुरी पुरानी बेस फूल जाति थी और फिर पेंटर उसको पानी लगा लगा कर उतरते थे
यह इसीलिए होता था क्योंकि पहले के पेंटर बेस पर चाक मिट्टी की पुट्टी ही किया करते थे इसमें पेंटरों की भी कोई गलती नहीं थी क्योंकि 10/15/ साल पहले acrylic putty थी ही नहीं इसीलिए पेंटर फिनिशिंग देने के लिए चाक मिट्टी की पुट्टी ही किया करते थे पर आज चाक मिट्टी की पुट्टी करने की कोई जरूर नहीं है क्योंकि आज मार्केट acrylic putty का ऑप्शंस है तो क्यों हम chalk मिट्टी का use करें और वैसे भी acrylic putty आज की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनी है उसमें बहुत तरह के केमिकल मिक्स होते हैं और acrylic पुट्टी एक पिघली हुई प्लास्टिक की तरह होती है
जो आपके पेंट के साथ अच्छे से पकड़ बना लेती है इसीलिए acrylic पुट्टी आमतौर पर फूलती नहीं है acrylic पुट्टी को अगर हम chalk मिट्टी से कंपेयर करें तो दोनों की लाइफ और क्वालिटी में बहुत बड़ा फर्क है सबसे बड़ा फर्क तो यह है की एक्रेलिक पुट्टी करने में टाइम और मेहनत दोनों ही ज्यादा लगता है सबसे ज्यादा मेहनत तो acrylic पुट्टी पर रेगमाल लगाने में लगती है और चक मिट्टी के मुकाबला में acrylic पुट्टी पर हाथ भी थोड़ा कम चला है यही वजह है जो पेंटर एक्रेलिक पुट्टी करने में थोड़ा आलस करते हैं लेकिन अगर आपको क्वालिटी का काम ही करवाना है तो आपको क्वालिटी के पैसे भी देने होंगे और अगर क्वालिटी के पैसे दिए जाएं तो मुझे नहीं लगता की किसी भी प्रिंटर को मेहनत करने में आलस आएगा अब आप खुद डिसाइड करो की अगर आपको हर चार पांच साल में पेंट के सिर्फ दो को ही कराने हो तो क्या आप हर बार डबल पैसा लगाकर बेस बनवाना चाहोगे या फिर एक ही बार पैसा लगाकर अच्छे से बेस बनवाकर काम करवाना चाहोगे मेरा मानना है की अगर आप एक ही बार अच्छे से बेस बनवा लेते हो तो आपको नेक्स्ट टाइम पेंट के सिर्फ दो को ठीक काफी रहेंगे मतलब आपको हर बार बेस बनवाने की टेंशन नहीं रहेगी
तो बस आज के लिए इतना ही अगर आपको इस article में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इस article को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ शेयर करें
और अगर आप इस acrylic wall putty को करने की प्रक्रिया को विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हमने इन सब putty को करने का complete process video में बता रखा है आप हमारे YouTube channel पर जाकर इन सब putty की videos देख सकते हो
आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा और आपके घर को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखने में सहायक होगा
धन्यवाद! यदि आपके पास और कोई प्रश्न हो या आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो कृपया पूछें। हम आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे और आपको इन putty को कराने में सहायता प्रदान करेंगे।