फ्रेंड्स अगर आपका बजट टाइट है और आप अपने घर में कोई सस्ता प्लास्टिक पेंट करने की सोच रहे हो और आपको यह भी जानना है की आपके पूरे घर में कोई अच्छा प्लास्टिक पेंट करने में क्या खर्चा आ जाएगा, तो फ्रेंड्स मैं आपको बता दूं की अगर आपको कम बजट में ही कोई थोड़ी अच्छी क्वालिटी का ठीक ठाक पेंट करना है तो आप asianpaints का tractor emulsion पेंट करा सकते हो
यह paint लो बजट में ही आपके घर को matt फिनिश के साथ स्मूथ फिनिश भी दे देगा और यह पेंट सस्ते प्लास्टिक पेंट्स में सबसे ज्यादा चलने वाला पेंट है और अगर आप इस पेंट को करा लेते हो तो आपको 5-6 सालों तक फिर से पेंट करने की कोई जरूर ही नहीं होगी और इसमें आपको 1500 से ज्यादा कलर्स भी मिल जाएंगे
और ये matt फिनिश के साथ ही आता है, बस इसमें एक कमी यह है की ये पेंट washable पेंट नहीं है मतलब आप इस पेंट पर से सुख दाग धब्बे तो साफ कर सकते हो पर रॉयल जैसे लग्जरी पेंट की तरह इस पेंट कोधो नहीं सकते हो क्योंकि यह लग्जरी क्वालिटी का पेंट नहीं है और इसमें शाइन वगैरा भी नहीं होती है,
और अब बात करते हैं इस पेंट को करने में क्या खर्चा आ जाएगा तो मैं आपको बता दूं की आज मार्केट में इस पेंट को करने की विद मटेरियल कॉस्ट लगभग ₹25 पर square फुट के आसपास ही चल रही है और इसमें आपको दो कोट पुट्टी प्लस एक कोट प्राइमर प्लस दो से तीन कोट tractor emulsion पेंट का करके कोई भी पेंटर दे देगा और अगर आपको सिर्फ लेबर कॉस्ट ही जानी है तो आप ₹25 का हाफ कर सकते हो मतलब 10 से 12 रुपए पर स्क्वायर फुट तक इस पेंट को करके कोई भी पेंटर दे देगा मतलब अगर आपके घर का एक रूम 400 स्क्वायर फुट के आसपास ही है तो आप उस 400 स्क्वायर फुट एरिया को कम से कम ₹10 लेबर कॉस्ट और ₹25 विद मटेरियल कॉस्ट से मल्टीप्लाई कर सकते हो और ऐसे ही आप अपने पूरे घर के पेंट का टोटल खर्चा भी जान सकते हो
अगर आप इन सब पेंट को करने की प्रक्रिया को विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हमने इन सब पेंट्स को करने का complete process video में बता रखा है आप हमारे YouTube channel पर जाकर इन सब पैंट्स की videos देख सकते हो
आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा और आपके घर को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखने में सहायक होगा
धन्यवाद! यदि आपके पास और कोई प्रश्न हो या आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो कृपया पूछें। हम आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे और आपको इन wall design को बनने में सहायता प्रदान करेंगे।
धन्यवाद और शुभ
कामनाएं!